एनकेडी बजाज में विश्व की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम की लांचिंग की गई
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: देश के ऑटो इंडस्ट्रीज में शुमार बजाज ऑटो ने विश्व की पहली सीएनजी से चलने वाली बाइक बजाज फ्रीडम की लांचिंग धनबाद में बजाज बाइक के अधिकृत विक्रेता एनकेडी बजाज ने सरायढे़ला स्थित ओवल माॅल में की।
एनकेडी बजाज के संचालक श्री रौनक नारनोली ने अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल को बताया कि बजाज ने विश्व की पहली सीएनजी बाइक बनायी है। फ्रीडम बाइक 125 सीसी की है। यह बाइक सीएनजी और पेट्रोल दोनों ही डाली जाती है। यह दो किलो सीएनजी में 115 किलोमीटर चलती है। बाइक दो किलो सीएनजी एवं दो किलो पेट्रोल में 330 किलोमीटर का माइलेज देगी। बाइक की सीट लंबी होने की वजह से बहुत आरामदायक है। बाइक पांच खुबसूरत रंगो में उपलब्ध है। सभी वेरिएंट एनकेडी बजाज, मेमको मोड़ में उपलब्ध है।