एलओबी में धनबाद की उपलब्धि शत प्रतिशत

0

एनओएलबी के लक्ष्य को जुलाई के अंत तक पूरा करने का निर्देश

भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने लेफ्ट ओवर बेनिफिशियरी (एलओबी) में धनबाद द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 9446 शौचालयों का निर्माण कर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने की सराहना की। साथ ही नो वन लेफ्ट बिहाइंड (एनएलओबी) में निर्धारित लक्ष्य को जुलाई 2020 के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सचिव ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर (सीएससी) की भी समीक्षा की। इसके लिए जिले में 229 स्थल का चयन किया गया है। इन स्थलों का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने के लिए उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 1 के कार्यपालक अभियंता श्री हरेंद्र कुमार मिश्रा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 2 के कार्यपालक अभियंता श्री संजय शर्मा, जिला खनन पदाधिकारी श्री अजीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *