एशियन द्वारका दास जालान अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर का आना, धनबाद के लोगों के लिए राहत भरी खबर

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद स्थित एशियन द्वारकादास जालान हॉस्पिटल में एशियन, फरीदाबाद से आये डॉ० बी० के० उपाध्याय डी० एम० (नेफ्रोलॉजी) और डॉ. खालिद डी० एम० (गेस्ट्रो) ने धनबाद में 100 से अधिक मरीजों का उपचार किया। यह जानकारी एशियन द्वारका दास जालान अस्पताल जीवन रेखा ट्रस्ट के सचिव श्री राजीव शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने के प्रथम बुधवार को धनबाद में सेवाएं देंगे। इस अवसर पर कहा डॉक्टर द्वय ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कम से कम प्रत्येक वर्ष एक बार प्राइमरी हेल्थ चेकअप कराना चाहिए, जिससे किसी भी बीमारी का इलाज समय रहते किया जा सकेगा। जीवन रेखा ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि धनबाद कोयलांचल में भीषण प्रदुषण एवं पानी की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण किडनी एवं पेट से जुडी बिमारियों के मरीजों की काफी बड़ी संख्या है। इलाज के लिए बड़ी संख्या में मरीज धनबाद से बाहर दक्षिण, कोलकाता तथा अन्य महानगरों का रुख करते हैं. राजीव शर्मा ने बताया कि अस्पताल में छह सौ साल से अधिक डायलिसिस होती है, इसके लिए नेफ्रोलाॅजिस्ट की बेहद आवश्यकता है साथ ही साथ पेट से जुडी बिमारियों के इलाज लिए गैस्ट्रोइन्ट्रोलोजिस्ट की कमी है। श्री राजीव शर्मा ने कहा कि एशियन ग्रुप फरीदाबाद से आग्रह किया है कि धनबाद में उपरोक्त बिमारियों के इलाज के लिए जल्द से जल्द यहाँ नेफ्रोलोजिस्ट एवं गैस्ट्रोइन्ट्रोलोजिस्ट की नियुक्ति की जाय। अभी तात्कालिक तौर पर उपरोक्त डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। श्री राजीव शर्मा ने इसी सन्दर्भ में उपरोक्त दोनों डॉक्टर से मुलाकात कर उनसे लगतार धनबाद आने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *