एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक के व्यवहार को लेकर मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद जिसे कोयला राजधानी के रूप में जाना जाता है तथा घनी आबादी वाला औधोगिक शहर होने के कारण मरीजों की संख्या भी बहुत ज्यादा होती है। मरीजों की संख्या अत्यधिक होने के बावजूद सरकारी स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता अच्छी नहीं है। उपलब्ध संसाधनों को भी सुचारु रूप से चलाया जा सकता है अगर प्रशासनिक अधिकारी कृतसंकल्पित हों और व्यवहार कुशल हों पर धनबाद के एसएनएमएमसीएच में ऐसा नहीं है। यहां राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता होने के बावजूद अस्पताल अधीक्षक वास्तविकता को नजरअंदाज कर अभद्र व्यवहार करते हैं। कल एक ऐसी ही एक घटना धनबाद आजसु पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने अस्पताल के अधीक्षक डाॅ अरुण कुमार चौधरी से एक मारपीट में घायल एक व्यक्ति के सिलसिले में अस्पताल में वार्ता करने गये तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया एवं उनकी बातों को नहीं सुना। आज इसी सिलसिले में उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी को ट्वीट कर अपनी बातों को रखा जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर किसी राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता होने के बावजूद उनके साथ ऐसा बर्ताव होता है तो आम मरीजों एवं अन्य लोगों के साथ किस तरह का व्यवहार होता होगा यह ईश्वर ही जानते होंगे।