एसएनएमएमसीएच में खुला एक और जन औषधि केंद्र, मरीजों को उपलब्ध होगी सस्ती दवा
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद:- एसएनएमएमसीएच आने वाले मरीजों एवं अन्य मरीजों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें दवा के लिए अब भारी-भरकम खर्च नहीं करना होगा। आज धनबाद के एसएनएमएमसीएच के ओपीडी ब्लॉक में एक नया जन औषधि केंद्र खुला। केंद्र पर मरीजों को सस्ती दर पर जेनेरिक दवाएं मिल सकेंगी। यह ब्रांडेड दवाओं की तुलना में काफी सस्ती होती है।
इस नए केंद्र का संचालन निजी एजेंसी करेगी। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र में फिलहाल दो सौ तरह की दवाएं उपलब्ध है। साथ ही सर्जिकल उपकरण भी उपलब्ध है।दवाओं पर 50 से 90 प्रतिशत तक की छूट मरीजों को मिलेगी। उन्होने बताया कि और भी दवाओं का आर्डर दिया गया है। मरीजों को यहां अधिक-से-अधिक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।