एसएनएमएमसीएच में बाउंड्रीवाल निर्माण का स्थानीय लोगों ने विरोध किया

0

चंदन पाल की रिपोर्ट 

धनबाद: धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल के समीप कोचाकुल्ही बस्ती की ओर जाने वाले सड़क के मुहाने को बंद करने का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। अस्पताल की सुरक्षा और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर इस रास्ते को बंद कर बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि, इस फैसले से स्थानीय निवासियों और दुकानदारों में आक्रोश है। उग्र ग्रामीणों ने सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया और काम को रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और स्थानीयों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। हंगामे के बावजूद रास्ते के मुहाने को बंद करने का काम जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल के निर्माण के लिए उन्होंने अपनी जमीन तक दे दी, लेकिन बदले में उन्हें न तो मुआवजा मिला और न ही नियोजन। उनके छोटे-मोटे रोजगार, जो सड़क के आसपास चलते थे, बंद हो जाएंगे। साथ ही मरीजों को असुविधा होगी। घटना की सूचना पर डीएसपी विधि नौशाद आलम, धनबाद सीओ शशिकांत सिंकर और प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट श्री रविंद्रनाथ ठाकुर मौजूद थे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में रखने और लोगों को समझाने का प्रयास किया। प्रशासन का कहना है कि बाउंड्री वॉल का निर्माण छात्रों और मरीजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। रास्ता बंद करने की सूचना पर झामुमो की केंद्रीय नेत्री नीलम मिश्रा समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच कर प्रशासन के द्वारा बाउंड्री वॉल बनाने का विरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed