एसएनएमएमसीएच में ब्लड कंपोनेंट सेपेरेटर को चालू करने के लिए पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद एवं आसपास के जिलों की स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीद एसएनएमएमसीएच जो अपने खराब रख रखाव के लिए ज्यादा चर्चा में रहता है। आज फिर एक बार चर्चा में है। कल वार्ड नं 20 के पूर्व पार्षद श्री अशोक पाल ने अस्पताल के अधीक्षक डाॅ अरुण कुमार चौधरी जी का ध्यान आकृष्ट करते हुए ब्लड बैंक के रेफरीजेरेटर सेन्टरीफ्यूज कम्पोनेन्ट मशीन को असेम्बल करने के लिए लिखा था। आज उसी मुद्दे को लेकर धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने अस्पताल मे ब्लड के मशीन जो कि प्लाज्मा, प्लेटलेट्स एवं रक्त को एक साथ अलग अलग बैगों में विभक्त कर ले रहे हैं जबकि मशीन के अस्पताल में रहने के बावजूद हाथों से किया जा रहा है। उन्होंने इसे अविलंब चालू करने की मांग की है।
कुमार मधुरेन्द सिंह ने इस पत्र की प्रति स्वास्थ्य मंत्री झारखंड, प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग, उपायुक्त धनबाद, सिविल सर्जन,धनबाद, स्थानीय विधायक,धनबाद एवं पूर्व पार्षद श्री अशोक पाल को भेजी है।