एसएसपी आवास से महज कुछ दूरी पर महिला स्कूटी सवार से ढाई लाख की छिनतई

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद: धनबाद एसएसपी आवास से कुछ ही दूरी पर दोपहर के तीन बजे दो बाइक सवार अपराधियों ने स्कूटी सवार महिला से ढाई लाख की छिनतई कर भाग निकले। मुक्तभोगी महिला ऑफिसर्स कॉलोनी की रहने वाली है। घटना की जानकारी देते हुए महिला के परिवार के सदस्य दीपक कुमार ने बताया कि घर पर सोमवार को शादी थी। शादी पूरी होने के बाद आज बैंड वाले और अन्य लोगों को पैसे देने थे इसलिए वे लोग धनबाद स्टेट बैंक से ढाई लाख रुपए नगद लेकर अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दरम्यान कला भवन के समीप बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा महिला प्रीति कुमारी को इशारा कर बोला कि आपकी चुन्नी स्कूटी के टायर में फंस रही है। यह बात सुनकर जैसे ही गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया, वैसे ही बाइक सवार अपराधियों ने बैग में रखे ढाई लाख रुपए छीन कर वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी धनबाद थाना में दी गई। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। प्रथम दृष्टया से लगता है कि अपराधी बैंक से ही पीछे लग गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *