एसएसपी ने पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया, बीसीसीएल से जल्द 30 बाइक पेट्रोलिंग के लिए मिलेगी

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन धनबाद में एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन ने राष्ट्रीय ध्वज फराया एवं परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पिछले एक वर्ष धनबाद पुलिस के लिए उपलब्धि भरा वर्ष रहा। जहां कई कांडो के उदभेदन में सफलता मिली, वहीं विशेष अभियान चलाकर 66 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया। पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम चलाकर स्कूली बच्चों को पुलिस के कार्यों से अवगत कराया जा रहा है उन्हें मोटिवेट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीसीसीएल के साथ एक एमओयू भी साइन हुआ है जिसमे बेहतर पुलिसिंग हेतु पेट्रोलिंग के लिए तीस बाइक भी जल्द मिलने जा रही है। शहरी क्षेत्र में इन दिनों चोरी छीनतई जैसे क्राइम बढे हैं जिसकी रोकथाम को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। तकनीकी सेल की भी मदद ली जा रही है। पुलिस कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दिया जा रहा है। हण धनबाद पुलिस धनबाद को भय मुक्त माहौल देने के लिए तत्तपर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *