एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर रेलवे कंपनी से रंगदारी मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों के गिरफ्तारी की जानकारी दी

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद में संगठित गिरोह सक्रिय है। संगठित गिरोह के अपराधी व्यव्सायी वर्ग, बड़े ठिकेदार को रंगदारी को लेकर अपना निशाना बना रहे है जिससे व्यव्सायी वर्ग डरे हुए हैं। भुक्त भोगी व्यवसायी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते आ रहे है। हाल के दिनों में एसएसपी श्री संजीव कुमार ने जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक कर पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया था। जो अब सामने दिखने लगा है। धनबाद पुलिस विभिन्न चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ समन्वय बनाने के लिए बैठक भी कर रही है। आज धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।तोपचांची थाना क्षेत्र में रेलवे का काम करने वाली NCPL कंपनी के अधिकारियों से रंगदारी की मोटी रकम की मांग अपराधियों ने की थी। आज पुलिस संगठित गिरोह के तीन सदस्यों को हथियार सहित भारी संख्या में जिंदा कारतूस, मोबाइल, बाइक के साथ पकड़ने में सफल हुई है। पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन सिक्सर, एक देशी कट्टा, बाइस जिंदा कारतूस, मैगजीन, चार मोबाइल एवं बाइक जब्त किया है। पकड़े गए अपराधी में मो कयूम हासमी, इमरान खान भूली थाना पांडरपाला और मिट्ठू सिंह धनसार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मो कयूम हासमी, इमरान खान का पुर्व से आपराधिक इतिहास है।

आज एसएसपी श्री संजीव कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। एसएसपी ने कहा कि तोपचाची थाना क्षेत्र NCPL कम्पनी के द्वारा रेलवे का काम किया जा रहा है।जिससे संगठित गिरोह के सदस्यों ने रंगदारी की मोटी रकम की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर बुरा अंजाम NCPL कम्पनी के अधिकारियों को भुगतने की धमकी दी थी। कंपनी के अधिकारियों ने इसे लेकर तोपचांची पुलिस और पुलिस के वरीय अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की थी।शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। ग्रामीण एसपी एवं सिटी एसपी ने खुद मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल एवं पूछताछ की थी। जिसके बाद अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है। ये सभी संगठित गिरोह के सदस्य हैं।इनके अन्य साथियों को भी चिन्हित कर लिया गया है।सभी की गिरफ्तारी जल्द होगी। उन्होंने कहा कि जो वाहनो का उपयोग ये सभी करते है उनका भी पता चल गया है। अनुसंधान के क्रम में सभी को जब्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *