एसडीएम की निगरानी में होगा कोरोना संक्रमित मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार

0

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने कोरोना संक्रमित मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम की निगरानी में करने का निर्देश दिया है। साथ ही अंतिम संस्कार को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमित मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार बलियापुर में चिह्नित क्रीमेशन ग्राउंड में ही किया जाएगा। अनुमंडल दंडाधिकारी संबंधित प्रखंड के इंसिडेंट कमांडर तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर निर्धारित प्रोटोकॉल के साथ शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

क्रीमेशन ग्राउंड की बाउंड्री के अंदर केवल मृत शरीर, आवश्यक पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा किसी का भी प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। इस निर्देश का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि क्रीमेशन ग्राउंड के बाहर शारीरिक दूरी एवं मास्क का अनुपालन के साथ बहुत सीमित संख्या में मृतक के परिजनों को अंतिम रीति रिवाज करने की अनुमति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *