एसडीएम, सिटी एसपी ने किया चिरकुंडा और मैथन चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण
बिना मास्क पहने टोल प्लाजा कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश
अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम तथा सिटी एसपी श्री आर रामकुमार ने आज चिरकुंडा तथा मैथन चेकपस्ट तथा टोल प्लाजा का औचक निरीक्षण किया। टोल प्लाजा में कर्मचारी एवं उसके संचालक बिना मास्क के पाए गए। एसडीएम ने टोल प्लाजा के कर्मचारी एवं उसके संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
उन्होंने दोनों चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को सख्ती से कोविड-19 के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करने तथा बिना पास के किसी को भी बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पंजाब नेशनल बैंक की चिरकुंडा शाखा के कर्मचारी समिर ठाकुर को बिना पास के झारखंड में प्रवेश करते पाया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पश्चिम बंगाल से प्रतिदिन बैंक आना-जाना करते हैं। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने
उन्हें होम कॉरेंटिन में रहने तथा एग्यारकुंड के बीडीओ को श्री ठाकुर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
साथ ही यह निर्देश दिया कि ईसीएल या डीवीसी के कर्मचारी जो पश्चिम बंगाल से झारखंड में आना-जाना करते हैं उन्हें आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ श्री विजय कुमार कुशवाहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विजयेनद्र कुमार, अंचल अधिकारी श्री एमएन मंसूरी भी उपस्थित थे।