एसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

0

गोड्डा कार्यालय

कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों को आज पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने प्रशस्ति पत्र देकर उनकी  हौसला अफजाई की । मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान प्रभावित क्षेत्रों और कंटेंटमेंट जोन में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देते हुए जहां उनका मनोबल बढ़ाया वही पुलिस अधीक्षक ने  ड्यूटी से संबंधित समस्याओं को भी सुना। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को कोविड.19 से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सतर्कता से ड्यूटी करने का निर्देश दिया। जानकारी के मुताबिक प्रशस्ति पत्र पाने वालों में डीएपी से सत्येंद्र पासवान ,शत्रुघन यादव ,राजू कमल ओझा, विकास चंद्र भोक्ता, आईआरबी के अजय यादव, संटू उरांव, कुणाल कुमार सिन्हा, रविंद्र कुमार, मोहम्मद सिकंदर आलम, अतुल कुमार, होमगार्ड के जवान गणेश प्रसाद साह, केदार माझी, उमेश ठाकुर, परमानंद यादव, रसिक लाल यादव, कैलाश यादव आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *