ए.के.भारती को प्रशस्ति पत्र मिलने पर दिया बधाईयां

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय

आज बिहार मैथमेटिकल सोसायटी पटना के द्वारा पटना स्थित रेलवे के अतिथि भवन में आयोजित कार्यक्रम में मैथमेटिक्स ओलंपियाड में भाग लेने वाले बच्चों को जहां पुरस्कृत किया गया वहीं उक्त कार्यक्रम के प्रतिनिधित्व कर रहे लखीसराय जिला कोर्डिनेटर शिक्षक अरविंद कुमार भारती को प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। जानकारी हो कि
इसमें वर्ग 6 से लेकर वर्ग 12वीं तक के 15-15 बच्चों को प्रशस्ति पत्र ,मोमेंटो और मेडल दिया गया ।सभी वर्ग के प्रथम बच्चे को गोल्ड मेडल दिया गया। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को सिलवर मैडल दिया गया और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को कांश्य मेडल से सम्मानित किया गया।समारोह की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर डॉ डीएन सिंह कर रहे थे। मुख्य अतिथि रेलवे के अधिकारी एससी तिवारी, विशिष्ट अतिथि में डॉक्टर डीएन शर्मा डॉ राकेश कुमार भागलपुर b.ed कॉलेज के प्राचार्य, पद्मश्री प्रोफेसर एस सी वर्मा पूर्व डीजीपी अभयानंदआदिने संबोधन किया ।सभी जिला के कोऑर्डिनेटर, जिला शिक्षा पदाधिकारी,रिसोर्स पर्सन को मोमेंटो प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर डॉक्टर डी एन सिंह ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया प्रोफेसर केसी सिंहा ने बताया की गणित रुचिकर और सरल बनाना जरूरी है बच्चों में रुचि पैदा करने से गणित सरल हो जाएगा ।प्रोफेसर एस सी वर्मा ने बताया कि इसमें समझने और चिंतन करने की जरूरत है। गणित को समझने से ज्यादा सोचने की जरूरत है ।प्रोफेसर डीएनशर्मा ने बताया की गणित पर फिजिक्स आधारित है न कि फिजिक्स पर गणित। डॉ राकेश कुमार ने बताया गणित एक भाषा है भाषा व्यापक होता है। सुरेश प्रसाद राय माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य संयुक्त सचिव ने बताया कि गणित का प्रयोग व्यापक रूप से होता है। ऐसा लोग कहते हैं कि एक व्यक्ति ने राजनीति का गणित बिगाड़ दिया। गणित प्रोफ़ेसर डॉ विजय कुमार इस कार्यक्रम के संयोजक थे उन्हीं की देखरेख में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। लखीसराय जिला का इस कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व अरविंद कुमारभारती ,जिला कोऑर्डिनेटर ने किया। इन्हें भी मोमेंटो प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। जिसके लिए उन्हें शहर के सुविख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डा रामानुज , डेंटिस्ट डा अरूण कुमार,नेत्र सर्जन डा अनंत शंकर,डा भारती,डा संतोष कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बधाईयां दिया है। वहीं इस कार्यक्रम में डॉ मनजय कश्यप के स्वागत गीत एवं प्रेरणा गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।बिहार राज्य के एवं देश के प्रख्यात तबला वादक का तबला वादन काफी प्रभाव पूर्ण रहा।

https://amzn.to/2PtkFQR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *