ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए

0

ऑक्सीजन प्लांट में 24 घंटे तैनात रहेंगे दंडाधिकारी

2 ऑक्सीजन प्लांट को 550 सिलेंडर की आपूर्ति एवं री-फिलिंग का निर्देश

वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में मरीजों के लिए प्राणवायु के समान ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व ऑक्सिजन सिलेंडरों की समय पर रीफिलिंग के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने तीन ऑक्सीजन प्लांट में तीन शिफ्ट चौबीसों घंटे दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है।

इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की निर्बाध और सुचारू आपूर्ति के लिए एशियाटिक गैसेस गोविंदपुर, ईस्टर्न ऑक्सीजन एंड एसिटीलीन प्राइवेट लिमिटेड बोकारो तथा बोकारो गैसेस कॉरपोरेशन में चार-चार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इसमें एक-एक दंडाधिकारी को रिजर्व रखा गया है। साथ ही प्रशासनिक नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

उन्होंने बताया एशियाटिक गैसेस गोविंदपुर के लिए गोविंदपुर बीडीओ श्री संतोष कुमार, ईस्टर्न ऑक्सीजन के लिए सीओ बाघमारा श्री कमल किशोर सिंह तथा बोकारो गैसेस के लिए बीडीओ बाघमारा श्री सुनील कुमार प्रजापति प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी रहेंगे।

2 ऑक्सीजन प्लांट को 550 सिलेंडर की आपूर्ति एवं री-फिलिंग का निर्देश

एक अन्य आदेश में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने गोविंदपुर के जंगलपुर स्थित एशियाटिक गैसेस को 250 तथा बोकारो स्थित इस्टर्न ऑक्सीजन एंड एसिटिलीन प्राइवेट लिमिटेड को 300 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति एवं समय समय पर उसकी री-फीलिंग सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *