ऑटो हड़ताल से धनबाद की जनता परेशान
धनबाद:चंदन पाल
कोयलांचल धनबाद में ऑटो हड़ताल के कारण यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बीते 2 दिनों से ऑटो चालक हड़ताल पर है जिस कारण धनबाद आने-जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
आज ऑटो चालक संघ की हड़ताल का तीसरा दिन है. ऑटो चालकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऑटो चालक संघ ने अपनी मांगों को जिला प्रशासन के समक्ष रख दिया है लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा ऊपर कोई पहल अब तक नहीं की गई है. जिला प्रशासन जब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं करेगा तब तक ऑटो चालक संघ की हड़ताल जारी रहेगी.
चालकों ने कहा कि पूर्व में भी धनबाद एसडीएम के समक्ष चालकों ने अपनी मांगे रखी जिस पर कोई विचार नहीं किया गया. जिस कारण अंततः ऑटो चालक संघ के द्वारा हड़ताल की घोषणा की गई और अभी भी जिला प्रशासन के द्वारा हड़ताल को तुड़वाने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. जिस कारण आज जिला प्रशासन के रवैए से क्षुब्ध होकर चार ऑटो चालक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. जब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा यह ताल जारी रहेगी.