ऑनलाइन एवं ऑफलाइन क्लासेज के लिए उपायुक्त को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड सरकार के आदेशानुसार पिछले महीने ही कक्षा दसवीं एवं 12वीं के बच्चों के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है वहां पर बच्चों को एक दिन के अंतराल पर बुलाया जा रहा है। आज धनबाद में आईसीएसई बोर्ड के स्कूल कार्मेल स्कूल एवं डी नोबिली स्कूल पहले दिन ऑफलाइनञ क्लासेस भी ली गई जबकि जो बच्चे उपस्थित नहीं हुए उनके लिए ऑनलाइन क्लासेस का प्रावधान भी होना चाहिए। ऐसा सरकार की गाइड लाइन में भी है। आज इसी संदर्भ में धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष कुमार मधुरेन्द सिंह ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखकर ईमेल किया है। उन्होंने उपायुक्त से कहा है कि ऑफलाइन क्लासेज के साथ- साथ ऑनलाइन क्लासेज भी कक्षा से की जा सकती है। ये ऑनलाइन पढाई उन बच्चों के लिए होती जो कक्षा में उपस्थित नहीं थे।
उन्होंने कार्मेल स्कूल धनबाद एवं डीनोवली स्कूल के प्रबंधन के ऊपर संज्ञान लेने की भी अपील की है। कुमार मधुरेंद्र सिंह लगातार अपनी ट्वीटर और ईमेल कर अपील करते आ रहे हैं कि जब तक बच्चों को वैक्सीन नहीं लगती है तब तक स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेस ना हो।