ऑनलाइन एवं बड़े माॅल द्वारा गैर जरूरी चीजों की डिलीवरी पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री को ट्वीट
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड सरकार के द्वारा मनाये जा रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह सह मिनी लाॅकडाउन की वजह से आम व्यवसायियों को आर्थिक रूप से बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है लेकिन यह मजबूरी भी है। वहीं बड़े माॅल एवं ऑनलाइन कंपनियों के द्वारा राशन एवं जरूरी सामानों की आड़ में ऑनलाइन सभी सामानों की बिक्री की जा रही है। ऐसे में छोटे व्यवसायियों पर दोहरी मार पड रही है। आज इसी सिलसिले में बैंक मोड़ चैंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री सुरेन्द्र अरोड़ा ने मुख्यमंत्री, झारखंड को ट्वीट कर इस ऑनलाइन व्यवसाय में गैर जरूरी सामानों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।