ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एशोसियेशन द्वारा 17-06-2022 को वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट वैसे तो 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सभी सामाजिक संस्थायें अपने स्तर से रक्तदान जागरूकता अभियान चलाकर रक्त संग्रह करती है जो अनगिनत जरूरत मंद मरीजों को जीवन दान देती है। पर कुछ संस्थायें निश्चित अंतराल में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित कर रक्त संग्रह कर नजदीकी ब्लड बैंक में जमा करती है। ऐसा ही एक संगठन ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एशोसियेशन ने पूरे देश में एक साथ रिकॉर्ड स्तर पर रक्त संग्रह करने का निर्णय लिया है। धनबाद में भी एशोसियेशन ने पांच जगह पर वृहत रक्तदान कैंप का आयोजन किया जायेगा। धनबाद में यह कार्यक्रम बैंक मोड चैंबर कार्यालय, अग्रसेन भवन, हीरापुर, काली मंदिर, नंदलाल स्कूल, चिरकुंडा, राजस्थानी धर्मशाला, कतरास एवं मातृ सदन,झरिया में आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम की जानकारी धनबाद मोबाइल रिटेलर एशोसियेशन के पदाधिकारी श्री अमित सचदेवा ने अनंत सोच लाइव को दी। बैंक मोड चैंबर कार्यालय में रक्तदान शिविर का उद्घाटन धनबाद सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह करेंगे। हीरापुर शिविर का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिलाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह करेंगे जबकि कतरास शिविर का उद्घाटन विधायक श्री ढुल्लु महतो द्वारा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *