ओज़ोन एक्जोटिका, शिव सुबला और शारदा अपार्टमेंट, रानी बाजार, धीरेन्द्र पुरम कंटेनमेंट जोन को किया सैनिटाइज
स्वच्छता पखवाड़ा
वार्डों में चलाया गया सफाई अभियान, ब्लिचिंग पावडर, किटनाशक स्प्रे का किया छिड़काव
उपायुक्त श्री अमित कुमार के निर्देश पर 15 जुलाई तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत आज विभिन्न वार्डों में धनबाद नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मो अनिश, सिंदरी में सुश्री मिना मिंज, झरिया में श्री कुनाल कुमार सिंह, कतरास में श्री प्रेम प्रकाश, छाताटांड में श्री रितेश कुमार के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
साथ ही ओज़ोन एक्जोटिका, शिव सुबला अपार्टमेंट, शारदा अपार्टमेंट, धीरेन्द्र पुरम तथा कतरास रानी बाजार कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज किया गया।
अभियान में वार्ड 20 के बिशुनपुर टीचर कॉलोनी, वार्ड 25 के दुर्गा मंदिर रोड, वार्ड 23 के लक्ष्मी भवन, घुरनी जोड़िया, विनोद नगर, त्रिमूर्ति मंदिर सहित अन्य वार्डों में सफाई के बाद नालियों में ब्लीचिंग पाउडर एवं किटनाशक स्प्रे का छिड़काव किया गया।
रानी बाजार कतरास को किया सैनिटाइज
नगर निगम के करोना योद्धाओं द्वारा कतरास वार्ड 3 के रानी बाजार में जहां करोना संदिग्ध मिला है, उनके घर को सैनिटाइज करवाया गया। इस कार्य में सहायक प्रशासक, धनबाद नगर निगम कतरास अंचल, पप्पू कुमार, स्वच्छता निरीक्षक बैद्यनाथ, स्वच्छता पर्यवेक्षक लाल कमल महतो तथा करोना योद्धा पप्पू हाड़ी, शिबू हाड़ी, गणेश कुमार मौजूद थे।