ओपीडी में आने वाले मरीजो की होगी कोविड जांच- उपायुक्त
उपायुक्त ने किया टाटा अस्पताल, जामाडोबा का निरीक्षण
ओपीडी में आने वाले मरीजो की होगी कोविड जांच- उपायुक्त
व्यवस्था व भर्ती मरीजों के उपचार की समीक्षा की
टाटा अस्पताल, जामाडोबा में स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के उपचार तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं से संबंधित समीक्षा हेतु उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने शनिवार को कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों के उपचार तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इस केंद्र में भर्ती सभी मरीजों का एक एक कर हाल जाना। साथ ही कर्मियों की उपलब्धता तथा उनके प्रशिक्षण के संबंध में विचार-विमर्श किया।
उपायुक्त ने बताया कि टाटा अस्पताल, जामाडोबा के ओपीडी में भी बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज कराने आते हैं। जिनका कोविड जांच किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सोमवार से ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों की कोरोना जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, कोविड केअर केंद्र के प्रभारी चिकित्सक, आईडीएसपी के नोडल डॉ राजकुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधक श्री संजय झा, डीएमएफटी के श्री नितिन पाठक व अन्य लोग उपस्थित थे।