ओभर लोडिंग वाहन दे रहा खतरे का आमंत्रण
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
कोरोना संकट काल में जहां चिकित्सकों ने चिकित्सीय कार्यों से जुड़े पारा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों, पुलिस प्रशासन के लोगों ने रात दिन अपने कर्त्तव्य निर्वहन में जुटे हैं। वही पलक झपकते कई लोग नियमों के धज्जियां उड़ाते अमानवीय कार्य भी करते नज़र आते हैं।
ऐसे ही एक नजारा शुक्रवार को कजरा बाजार के स्टेशन रोड पर देखने को मिला जिसपर जुगाड गाड़ी ओवर लोड माल लेकर फर्राटे भरते अपने गंतव्य को निकल गई। जबकि इस जुगाड गाड़ी की आवाज इतनी तेज होती है कि पीछे से आ रहे वाहनों का शाय़द हीं हार्न की आवाज उसके चालक के कानों तक पहुंच पाते हैं। ऐसे में आवश्यक कार्य में जाते बिशेषकर इनसे साईड मिलने का लम्बा इंतजार भी कभी कभी करना पड़ता है। जबकि आऐ दिन ओवरलोड के चलते ख़ुद भी दुर्घटना ग्रस्त होते देखे जाते हैं साथ ही अपने जद में आने वाले छोटे वाहनों को भी दूर्घटना ग्रस्त कर जाते जिसपर रोक लगाने की आवश्यकता है।