ओल्ड एज होम के नये संचालक को आवंटन के बावजूद पुराने संचालक कब्जा जमाये बैठे हैं- कुमार मधुरेंद्र सिंह
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह धनबाद की सामाजिक एवं सरकारी व्यवस्था की खामियों को अपनी तरफ से संलग्न विभागों के पदाधिकारियों को पत्र लिखकर ईमेल कर इसकी जानकारी देते हैं और उसके निराकरण एवं निष्पादन तक लगे रहते हैं। इसमें वो सफल भी होते हैं। आज बुजुर्गों के संदर्भ में धनबाद के ओल्ड एज होम के सफल संचालन के लिए प्रधान सचिव, झारखंड सरकार को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने नयी संस्था को ओल्ड एज होम के संचालन के लिए हस्तांतरित करने की अपील की है। ज्ञात हो की ओल्ड एज होम के सफल संचालन के लिए आवंटित किया गया है लेकिन पुराने संचालक अभी भी उसपर कब्जा जमाए बैठे हैं। इसकी वजह से वहां रह रहे बुजुर्ग एवं अन्य अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सम्बंधित विषय पर लिखा है कि झारखंड में नए ओल्ड एज होम बनाया जा रहा है पर धनबाद में रहते हुए भी सही ढंग से संचालित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने लिखा है कि नए को नियम संगत निर्णय लेते हुए और सभी कुछ कागजात एवं अन्य की जांच उपायुक्त कार्यालय से होने के बाद आवंटित संवेदक को अब तक क्यूं नहीं संचालन के लिए हस्तांतरित किया गया है।पुराने संचालक किस आधार पर अभी तक कब्जा जमाए बैठे हैं। हालांकि इस संबंध में धनबाद उपायुक्त को अवगत कराया गया है बावजूद इसके वहां के पुर्व संचालन करने वाले रूम और जगह ख़ाली नहीं कर रहे हैं जो चिंता का विषय है। उन्होंने इस पर यथाशीघ्र उचित संज्ञान लेने का आग्रह किया है और अभी जिस किसी को भी आवंटन किया गया है उसे संचालित करने हेतु उसे हैंड ओवर कराते हुए कब्जा जमाए पुराने को वहां से खाली कराया जाए।
उन्होंने पत्र की प्रति मुख्यमंत्री, झारखंड, उपायुक्त, धनबाद एवं जिला कल्याण पदाधिकारी,धनबाद को इस पर संज्ञान लेने के लिए दी है।