ओल्ड एज होम वृद्धाश्रम, साबलपुर में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन कर मिठाईयां बांटी गई

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद: 75 वें गणतंत्र दिवस पर धनबाद के साबलपुर, सहयोगी नगर स्थित ओल्ड एज होम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। मुख्य अतिथि डीएवी कुसुंडा के पूर्व प्रचार्य एस एस हाजरा ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी, सक्रिय सदस्य ओंकार मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रशांत वर्मा, मनोज मिश्रा, प्रेम ठाकुर, कुमार मधुरेन्द्र सिंह, अमरजीत पासवान, सीताराम चौधरी, सुबल सिंह, अजीत चक्रवर्ती, मनमोहन सरकार, अनवर अंसारी, फहीम अंसारी, एसके पंडित एवं आश्रम के बुजर्गो ने तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस एस हाजरा ने कहा कि आज पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1950 को भारत का संविधान लागु किया गया था। यह गणतंत्र दिवस देश के लिए ना केवल देश के देशभक्तों को याद करने का एक महान अवसर है,बल्कि उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प भी है।
अध्यक्ष मो. नौशाद गद्दी ने इस अवसर पर कहा कि हमे पूरी कर्तव्यनिष्ठा और इमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस को लेकर हर तरफ उत्सव का माहौल है। इस अवसर पर आश्रम के सभी बुजुर्गों को मिठाई खिलायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed