ओवरस्पीड, बिना हेलमेट और लापरवाही से वाहन चलाने के विरुद्ध चला अभियान
140 से अधिक वाहनों की मापी गई गति, 19 वाहन चालक से वसूला गया जुर्माना
पुलिस उपाधीक्षक यातायात सह नोडल पदाधिकारी (सड़क सुरक्षा, धनबाद) श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में गोविंदपुर टुंडी रोड में बरियो के पास ओवरस्पीड, बिना हेलमेट और लापरवाही से वाहन चलाने के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
अभियान में 140 से अधिक वाहनों की गति मापी गई। 19 वाहनों को सड़क मार्ग पर निर्धारित गति सीमा और लापरवाही से वाहन चलाने का दोषी पाया गया। सभी के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के अनुसार कार्रवाई की गई। साथ ही तेज गति से चल रहे भारी वाहन और लापरवाही से लोहे के सरिये लदे मालवाहक, तीन पहिये और चार पहिये वाहन को जब्त कर एम.वी. एक्ट के अनुसार कार्रवाई की गई।
अभियान में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री राजेश कुमार, ट्रैफिक सार्जेंट सत्येंद्र प्रसाद, ट्रैफिक एएसआई अशोक कुमार यादव और परिवहन विभाग की इकाई सड़क सुरक्षा सेल (डी.पी.आई.यू) टीम के सदस्य उपस्थित थे।