कंटेंनमेंट जोन में की गई आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार द्वारा कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद पाथरडीह कोल वाशरी, वासुदेव पुर कोलियरी (पारबाद) के कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। साथ ही एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
कंट्रोल रूम में सूचना मिलने पर नोडल पदाधिकारियों द्वारा कंटेनमेंट जोन में लोगों के बीच आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है।
इसी कड़ी में शनिवार को वासुदेव पुर कोलियरी (पारबाद) में लोगों के लिए टैंकर से पेयजल की व्यवस्था की गई। साथ ही राशन एवं आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया।
पाथरडीह कोल वाशरी में इंसीडेंट कमांडर द्वारा युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।