कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुुुुक्त हुए 60 क्षेत्र
अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री श्याम नारायण राम ने 60 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।
उन्होंने धनबाद में प्रोफेसर गली नंबर 1 नियर शिव मंदिर हीरापुर, कोयला नगर नियर साईं मंदिर, भुदा, चौधरी निवास नियर सिटी सेंटर, दास टोला धैया, हाउसिंग कॉलोनी नियर धन्वंतरी क्लिनिक, नियर शिव शक्ति मंदिर धैया, राधा कृष्ण अपार्टमेंट विनोद नगर, जी प्लस 3 ब्लॉक-1 हीरापुर, नियर आंगनबाड़ी केंद्र मटकुरिया को कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त करने का आदेश दिया है।
झरिया में जामाडोबा, सीआरओ कॉलोनी डिगवाडीह, डिगवाडीह न्यू कॉलोनी में 2, डिगवाडीह नंबर 12, डुमरी नंबर 2, डुमरी नंबर 1, जेलगोरा 16 नंबर, जयरामपुर आटा चक्की, जामाडोबा बकड़ीटांड, जामाडोबा नियर जिओ टावर, काली मेला न्यू विलेज, काली मेला आर एफ ब्लॉक, लाल बंगला ऊपर डुमरी बस्ती, न्यू कम्युनिटी सेंटर 4, जोरापोखर बस्ती नियर संतोषी मंदिर, डिगवाडीह नंबर 12 नियर कांटा घर, नियर कम्युनिटी सेंटर जोरापोखर।
पुटकी में बारधुबी, कनकनी, केंदुआडीह, धोबनी, टेटंगाबाद, ऑफिसर कॉलोनी मुनिडीह, बालूडीह, बड़ा पुटकी, मुनीडीह, करकेंद तथा सीजुआ में 3, तोपचांची में संथालडीह, गुनघुसा पंचायत में आजाद नगर, मंडल टोला खेशमी, गोमो उत्तर में रेलवे क्वार्टर के चार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन को मुक्त किया गया है।
गोविंदपुर में बड़ानवाटांड, रतनपुर, अमरपुर, गोविंदपुर मौजा 166, बलियापुर में व्यापार मंडल, हरीबोलथान रखीतपुर, एसीसी कॉलोनी शहरपुरा, छाताटांड, बाघमारा में मछिआरा 332, पोचरी, आमडीह, कतरास में भटमुरना, आकाशकनाली, सिंदरी में भौंरा नंबर 16, एनबीसीसी कॉलोनी, एग्यारकुंड में एनएलओसीपी कॉलोनी चांच पंचायत।
इस संबंध में अपर समाहर्ता ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।
कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।