कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुुुुक्त हुए 33 क्षेत्र

0

अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री श्याम नारायण राम ने 33 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।

झरिया : 81 फ्लैट काली मेला, लोको बाजार सुदामडीह, नियर दुर्गा मंदिर अजमेरा, नियर रेलवे हॉस्पिटल लोदना मोड़, नियर उर्दू स्कूल चौथाई कुल्ही, न्यू कॉलोनी डिगवाडीह।

निरसा : लखीमाता, मन्दमन कोलियरी कॉलोनी, भालजोरिया, डांगापाड़ा, मदनपुर, राजा कोलियरी कॉलोनी, लखीमाता कॉलोनी में 3, खास निरसा में 2।

पूर्वी टुंडी : पांड्राबेजरा, चुरुरिया। बलियापुर : बीसीसीएल कॉलोनी अलकडीहा, शहीद स्मारक विद्यालय। बाघमारा : हरिणा, माटीगढ़ा डैम, मुराईडीह, टुंडु, छत्रुटांड। कतरास : छाताबाद, छाताबाद चार नंबर, कैलूडीह, कतरास 239 में 2। गोविंदपुर : अमरपुर, रतनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *