कंटेनमेंट जोन या प्रशासन की खानापूर्ति
कौशल
धनबाद में नूतनडीह और विकासनगर को कंटेनमेंट जोन बनाकर प्रशाशन द्वारा खानापूर्ति कर दी गई है। मुहल्ले के भीतर जाने वाले प्रवेशपथ पर बैरिकेडिंग कर वहां प्रशिक्षु पुलिसकर्मी को ड्युटी पर लगाया गया है जबकि वहां के लिए जिनको दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है वो यदा-कदा कुछ देर के लिए निरीक्षण करने आते हैं और चले जाते हैं। प्रशासन द्वारा कड़ाई न बरते जाने और मुहल्ले से बाहर आने-जाने के कई रास्ते होने के कारण लोग आराम से कंटेनमेंट जोन के भीतर और बाहर आ जा रहे हैं।