कंपनी की संवेदनहीनता के चपेट में निरीह मजदूर
बासुकीनाथ संवाददाता
मौजूदा वैश्विक महामारी के दौर में भांति भांति की चुनौती का सामना कर रहे मजदूरों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है।सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर नगर पंचायत बासुकीनाथ में अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम धड़ल्ले से चल रहा है। क्रिएटिव इंटरप्राइजेज के तत्वावधान में हो रहे इस काम में मजदूरों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। भोले भाले मजदूर बिना सेफ्टी बेल्ट के आसमान की ऊंचाई वाले पोल पर चढ़कर कंपनी की सेवा में तत्पर है। जबकि कंपनी के सुपरवाइजर बेफिक्र होकर नीचे से मजदूरों को निर्देश देने का काम करते हैं। इस प्रकार के असुरक्षा भरे माहौल में मजदूरों का काम करना जान जोखिम में डालने के समान है। जब मजदूरों से खतरनाक परिस्थिति में काम करने के विषय में पूछा गया तो मजदूरों का जवाब था पापी पेट का सवाल है। ऐसे में कंपनी द्वारा मजदूरों को लेकर बरती जाने वाली कार्यशैली किसी बड़े अनहोनी को न्योता देने के समान है।