कजरा अस्पताल में अब मधुमेह व रक्तचाप की दवा है उपलब्ध
सन्मार्ग/कजरा
लखीसराय ज़िले के नक्सल बाहुल्य थाना क्षेत्र कजरा में भी बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के पहल पर डायबिटीज के साथ ही उच्च रक्तचाप यानी हाई ब्लड प्रेशर की दवा उपलब्ध करा दी गई है।
इसकी जानकारी देते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत रत आयुष चिकित्सक डा विनोद कुमार ने बताया कि डायबिटीज व हाई ब्लड प्रेशर की दवा के अलावे लगभग सभी तरह की दवा की उपलब्धता है।डा विनोद ने बताया कि उक्त दोनों तरह की दवा। बाजार में महंगें दामों में मिलती है जिसे कम आय वाले लोगों को खरीदने में असमर्थ हो जाते थे जिसके कारण वे अस्वस्थ होकर लकवा,ब्रेन हैमरेज बिमारियों के चपेट में आ जाते थे और असामयिक मृत्यु अथवा उन्हें विकलांग होने की नौबत आ जाती थी।हाई ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज की दवा उपलब्ध होने से ऐसे रोग से ग्रसित मरीज़ नियमित रुप से दवा ले सकेंगे जिससे इन दोनों बिमारियों से प्रभावित लोगों को गंभीर स्थिति में जाने से बचाव हो सकेगा। उन्होंने बताया कि समाज में जागरूकता फ़ैलाने व दवा की उपलब्धता को लेकर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों आशा को रोस्टर ड्युटी में अस्पताल कार्य काल में लगाया गया है जो अपने अपने पोषक क्षेत्र में जाकर उक्त दवा की उपलब्धता की जानकारी दे सकें, जिससे लोगों को लाभ मिल पाये।