कजरा उरैन सड़क निर्माण को किये जा रहे सफाई
डॉ आर लाल गुप्ता लखीसराय
कजरा उरैन जर्जर सड़क का कायापलट होने के दिन आरंभ हो गया है। जिसके लिए जेसीबी से सड़क के दोनों किनारे सफाई कार्य आरंभ कर दी गई है। बताते चलें कि कजरा उरैन सड़क मार्ग बरसों से जर्जर हो चुका था जिसमें बने गड्ढे में जलजमाव हो जाने के कारण फिसलन से अक्सर दोपहिया वाहनें दुर्घटना का शिकार होते देखा गया। करीब 5 किलोमीटर लंबी कजरा उरैन सड़क मार्ग से होकर दर्जनों पंचायत के लोग रामायण कालीन आध्यात्मिक व धार्मिक स्थल श्रृंगी ऋषि धाम के साथ ही मां जलप्पा स्थान को जाते हैं। मुंडन शादी विवाह के साथ में है जंगल और पहाड़ से आच्छादित श्रृंगी ऋषि धाम में लोग मांगलिक कार्यों एवं सैर सपाटे के लिए सैकड़ों की संख्या में जाते रहे हैं वही 1 जनवरी 14 जनवरी बसंत पंचमी जैसे त्योहारों में तो उक्त स्थल पर आने जाने वालों की तादाद हजारों में हो जाती है। ऐसे में कजरा उरैन रोड का जर्जर रहने से चार पहिया वाहन से भी आना जाना खतरनाक एवं दुर्घटना को आमंत्रण देने जैसा था। दूसरी ओर इस रोड से करीब दर्जनभर गांव के लोग सूर्य गढा प्रखंड कार्यालय एवं अस्पताल को जाते रहे हैं।प्रसूति को ले जाने व ले आने में भी परेशानी का सबब बना था।ऐसे में इस सड़क को बनाए जाने की ख़बर से लोगों में खुशी देखी जा रही है