कजरा के अपराजिता आईटीआई का उड़ा शेड

0


डॉ आर लाल गुप्ता सूरजगढ़ा लखीसराय
बीती रात करीब 12:00 बजे आई तेज हवा के साथ बवंडर ने कजरा के उरेन रोड स्थित अपराजिता प्राइवेट आईटीआई को करीब 30 फीट ऊपर एवं 50 फीट दूरी पर स्थित संत माइकल एकेडमी के तीन मंजिले छत पर लोहे के पाइप सहित उड़ा ले गया। आंधी के साथ आई बवंडर इतना भयंकर था जैसे प्रकृति ने कहर ढाने को सोच लिया है। तभी तो 40 से 50 स्क्वायर फीट टीने के शेड को लोहे के पाइप सहित इतनी दूर उड़ा ले गया। प्रत्यक्षदर्शी संत माइकल एकेडमी के व्यवस्थापक मुनेश्वर भक्तों ने इस बाबत बताया कि काफी तेज आवाज के साथ उनके छत से पीने का शेड टकराया जैसे प्रलयंकारी भूकंप आ गया हो समूचा मकान हिल गया। आंधी और बारिश समाप्त होने के बाद हकीकत पता लगा। आई आंधी के साथ बवंडर से सूर्यगढ़ा प्रखंड के कई स्थानों पर दर्जनों वृक्षों के डाल टूटने का भी समाचार है। वही रात में आई आंधी के वजह से जान-माल की नुकसान की सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *