कजरा महसोनी सड़क के टुटे पुलिया से हो सकता हादसा

0


डॉ आर लाल गुप्ता लखीसराय
जहां स्टेशन रोड कजरा जीर्ण शीर्ण होकर अपनी बदहाली पर आंसू बहाते हुए उद्धार करता का बाट जोहते प्रतीत होता है वही कजरा रेलवे स्टेशन से पीरी बाजार जाने वाली सड़क मार्ग के महसोनी गांव के निकट बनी पुलिया में गड्ढे हो जाने के साथ ही पुलिया के ढलाई का छड़ निकल कर कमजोर हो गया है जिससे होकर गुजरने वाले वाहन कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है। यह अलग बात है कि लॉक डाउन की स्थिति के चलते बहर हाल वाहनों का परिचालन इस ओर से काफी कम हो गई है। मात्र आपातकालीन अथवा बेहद जरूरी कारणों में इस्तेमाल होने वाले वाहन का ही परिचालन हो रहा है जिससे पुलिया पर दबाव फिलवक्त कम पड़ रहा है जबकि पुल के ढलाई पर बन आए गड्ढे में बरसात का पानी जम गया है जिससे आने वाले समय में पुलिया को और क्षतिग्रस्त होने की प्रबल संभावना बनी है ऐसे में ससमय उक्त पुलिया का मरम्मत नहीं हो पाया तो होने वाली हादसा की जिम्मेवारी विभाग को उठाना तय है। वही इस पुलिया को शीघ्र मरम्मत करने के लिए अजीत कुमार सिंह, नेपाली सिंह, पूर्व प्रमुख पारसनाथ मंडल, लक्ष्मण कुमार दास, नारायण प्रसाद गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने विभाग से मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *