कजरा में अतिक्रमण के कारण वाहनों को परेशानी

0


डॉ आर लाल गुप्ता लखीसराय
शहर से बाजार तक सभी जगह अतिक्रमण का नजारा देखने को मिलता है। सूर्यगढ़ा प्रखंड के कजरा बाजार की बात की जाए तो विक्रमपुर सड़क, कजरा उरैन सडक मार्ग के साथ
स्टेशन रोड कजरा पूरी तरह अतिक्रमण का शिकार है। जिससे जहां वाहनों को आने जाने में अक्सर जाम की स्थिति हो जाती है तो कजरा सूरजगढ़ा रोड स्थित रेलवे फाटक के पास बड़े वाहनों को कई बार आगे पीछे करना पड़ता है तब जाकर वाहन आगे बढ़ते हैं। हालांकि रेलवे के द्वारा कभी-कभी संज्ञान लिए जाते हैं और अतिक्रमण मुक्त भी किए गए हैं बावजूद इसके रेलवे विभाग के ढीले पढ़ते ही अतिक्रमण कारी अपने-अपने दुकानों के आगे स्थाई सीमेंटेड चबूतरा बनाकर उस पर सामग्रियां रखने लग जाते हैं और सड़क संकीर्ण हो जाती, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। कई बार तो यह भी देखा गया है कि रेलवे फाटक के पास रेलवे का गेट बंद करने का अलार्म बचते रहता है और जाम की स्थिति से वाहन रेलवे ट्रैक पर होते हैं जिससे रेलवे के परिचालन पर भी इसका असर पडते देखा गया है। तो कई बार आपातकालीन स्थिति में जाने वाले एंबुलेंस भी जाम में फंसते देखा गया है। कचरा विकास समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली एवं सचिव मुन्नी लाल मंडल ने इस समस्या को दूर करने के लिए रेल विभाग द्वारा संज्ञान नहीं लिए जाना अफसोस जनक बताया है। साथ हीं उक्त समस्या को दूर करने के लिए विभाग से गुहार लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed