कजरा रेलवे ट्रैक के सटे बना बूचड़खाना, हादसे का आमंत्रण

0

कजरा रेलवे ट्रैक के सटे बना बूचड़खाना, हादसे का आमंत्रण
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
मालदा रेल डिवीजन के जमालपुर किऊल रेल खंड स्थित कजरा रेलवे स्टेशन से महज कुछ कदम दूर मुख्य रेलवे ट्रैक से सटे अवैध बूचडखाना बना हुआ है जो हादसे का आमंत्रण देता प्रतीत होता है।विशेषकर रविवार एवं शुक्रवार को यहां दर्जनों की संख्या में बकरे काटे जाते हैं और ग्राहकों की भी संख्या काफी तादाद में रहतीं है। ग़ौरतलब बात यह है कि रेलवे ट्रैक एवं बकरे काटने की दुरी करीब 1 मीटर के बराबर होती है और उस पर से ग्राहकों की भीड़ रेलवे ट्रैक तक पहुंच जाती है जो हादसे का खुला आमंत्रण प्रतीत होता है।
परंतु इसके लिए रेलवे प्रशासन बेखबर है।
दुसरी ओर कजरा में पिछले 19अगस्त को हुई कोरोना टेस्ट में करीब दो दर्जन लोग कोरोना पाज़ीटिव पाते गये हैं। जिससे सोशल डिस्टेंसींग के साथ अनिवार्य रूप से हर किसी को अच्छी तरह मास्क पहनने की जरूरत आ गई है। परन्तु बकरे के मांस बेचने वाले या अधिकत्तर खरीददार मास्क नहीं पहने हैं। जिससे एक और बकरा काटने के लिए रेलवे ट्रैक का क्षेत्र का प्रयोग और दूसरी तरफ मांस बेचने वाले एवं खरीदने वाले को मास्क नहीं पहनना दो तरफा नियमों का धज्जियां उड़ाता नजर आता है जिस पर इस कोरोना काल में रोक आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *