कमर्शियल माइनिंग के विरोध में संयुक्त मोर्चा द्वारा तीन दिवसीय हड़ताल , पहला दिन व्यापक असर।

0

धनबाद कार्यालय

कमर्शियल माइनिंग ,100 प्रतिशत एफडीआइ ,सी एम पी डी आई को कॉल इंडिया से अलग करने एवं कोल ब्लॉक के नीलामी आदि के विरोध में संयुक्त मोर्चा द्वारा आहूत तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए संजुक्त मोर्चा के नेता हड़ताल के पहले दिन झरिया के विभिन्न कोलियरीओ मैं सुबह से ही डटे रहे । इस देशव्यापी हड़ताल में बीसीसीएल के 42000 मजदूर हड़ताल में शामिल रहे,
मोर्चा के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी है और मजदूरों का शोषण कर रही है , वहीं सरकार के द्वारा मजदूर विरोधी कानून जैसे कमर्शियल माइनिंग,50 कोल ब्लोक की नीलामी ,100 एफ डी आई एवं सी एम पी डी आई को कॉल इंडिया से अलग करने का साजिश रच रहा है जिसके विरोध में आज से तीन दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है, हड़ताल के आज पहला दिन सभी कोलियरी पूर्णत: बंद है यहां तक कि इमरजेंसी सेवा जैसे बिजली पानी आदि का भी काम ठप हैं, यदि सरकार के द्वारा काला कानून वापस नहीं लिया गया तो हम लोग का आंदोलन और भी उग्र होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *