कवि गुरू रवींद्रनाथ टैगोर की 163 वीं जयंती मनाई गई

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: आज बांग्ला कैलेंडर के मुताबिक 25 बैसाख कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर का 163वां जन्मदिवस है। कवि गुरु के जयंती पर हीरापुर दुर्गा मंदिर स्थित आदमकद प्रतिमा पर दुर्गा मंदिर रिलिजियस चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री कंसारी मंडल सचिव डॉ प्रियदर्शी गुप्ता द्वारा माल्यार्पण किया गया ।
तत्पश्चात समिति के सदस्यो के अलावा बंगाली कल्याण समिति के सदस्य गण, बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर विधायक राज सिन्हा ने भी माल्यार्पण किया एवं मंदिर परिसर में लगाए गए चित्रकला प्रदर्शनी को भी देखा और कहा कि कविगुरु राष्ट्र के धरोहर थे। आज हमलोग उनके जयंती में उन्हें याद कर रहे हैं। बच्चों की कलाकृति द्वारा उनके अंदर की कला को निखारा है यह बच्चों के द्वारा कविगुरु को सच्ची श्रद्धांजलि है।

ट्रस्ट के अध्यक्ष कंसारी मंडल ने विश्व कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर को माल्यार्पण करके संबोधित किया कि ऐसे महानायक का जन्म ऐसे समय में हुआ था जब देश अंग्रेजी हुकुमत में था। देश को आजादी दिलाने सम्बन्धी कवि गुरु ने बहुत सारी कविताओं एवं गानों द्वारा नौजवानों में जोश जगाया जिससे नौजवान लोग स्वाधीनता आन्दोलन में कूद पड़े। इनके द्वारा रचित गाना जन गन मन अधिनायक देश को स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर ध्वजा रोहण के पश्चात् सलामी देते हुए गाते हैं। बांग्लादेश में भी हमार सोनार बंगला गाना गया जाता है।

बंगाली कल्याण समिति के सांस्कृतिक सचिव विकास कांति खान ने बताया कि हम लोग संयुक्त रूप से दुर्गा मंदिर परिसर में कवि गुरु की जयंती मना रहे हैं और आने वाले समय में भी हम लोग इसी तरह से कवि गुरु को याद करते रहेंगे। हम सदा उन्हें अनुसरण करते रहेंगे।

इस विशेष कार्यक्रम में नित्यव्रत दे, गोपी विश्वास, विकास कांती खान, स्वपन दे, शुभेन्दु सिन्हा,सैकत सरकार, हारू दे, अनुपम घोष, बाष्टु हालदर, प्रबीर दत्ता, बिमल शाहा, आला पाल, अतनु गुप्ता, श्यामल राय, संजय मुखर्जी, कौशिक दास. बर्नाली गुप्ता, शिल्पी शाहा, सोमनाथ सरकार, शुक्ला सरकार, सम्पा मुखर्जी, दुबाई सरकार और बहुत सारे लोगों ने पुष्पांजली दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *