कांग्रेस के जिला व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा श्री सरयू राय का पुतला दहन कार्यक्रम

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट पिछले कुछ दिनों से झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता को सरकार के ही सहयोगी एवं वरिष्ठ नेता श्री सरयू राय कोरोना काल के भत्ते लेने के आरोप में अपना बयान दिया है। श्री बन्ना गुप्ता धनबाद के प्रभारी मंत्री भी हैं। आज उन पर आरोप लगाने वाले श्री सरयू राय का पुतला दहन कार्यक्रम धनबाद के व्यस्ततम मार्केट क्षेत्र बैंक मोड मे धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ट के द्वारा किया गया तथा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। व्यापार प्रकोष्ट के जिलाअध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया ने अनंत सोच लाइव को बताया की श्री सरयू राय जी अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए ओछी राजनीति कर रहे हैं। वे झारखण्ड के जुझारू कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी की छवि को जानबूझ कर धूमिल करने के लिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। श्री बन्ना गुप्ता पूरे कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बिना जनता की सेवा करते रहे। उनके प्रयास से झारखंड की स्वास्थ सेवा सृदृढ़ हो रही है। झारखंड निचले पायदान से तेरहवें पायदान पर पहुँच गया है। धनबाद के विकास के लिए वो निरंतर प्रयास कर रहे हैं। मंत्री जी का काम इन लोगों को पच नहीं रहा है। ये लोग चाहते है की ईसको रोको नही तो हम कहीं के नही रहेंगे, इसलिए मंत्री जी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है हम मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के साथ एकजुटता के साथ खड़े है। धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री रविंद्र वर्मा जी ने कहा की पूरी पार्टी बन्ना गुप्ता जी के साथ खड़ी है। उन्होंने चेतावनी वाले लहजे में कहा की हम आगाह करना चाहते हैं श्री सरयू राय जी को कि वे अनर्गल आरोप न लगाए। सभा को पार्टी के उपाध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संजय जायसवाल ने किया। इस मौके पर श्री प्रभात सुरोलिया, कार्यकारी अध्यक्ष श्री रविंदर वर्मा, श्री राजेश्वर सिंह यादव,श्री रवि रंजन सिंह, श्री रामजी भगत,श्री संदीप कुमार कक्कु , श्री जोगिंदर सिंह खनुजा, श्री उदय ठाकुर , श्री भास्कर झा, श्री असलम अयूब, श्री मनीष सिंह छाबडा, श्री संतोष निषाद, डॉ अनिल बरणवाल, श्री जितेन्द्र अग्रवाल, श्री गौरव गर्ग सहित कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *