कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने बाजार समिति के सचिव से मुलाकात कर अपनी बातों को रखा

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कृषि बाजार के व्यापारीयों के व्यापार व अन्य मामलों को लेकर आज धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ट का एक प्रतिनिधिमंडल कृषि बाजार के सचिव श्री अनंत कौशल जी से मिला। वार्ता मे व्यापारियों की परेशानी एवं सुविधाओ में कैसे बढ़ोतरी हो इस पर गहन मंथन हुआ। बाजार समिति के सचिव श्री अनंत कौशल ने बताया की दो साल से कोई काम नही हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया की कृषि बाजार मे दुकानों की संख्या बढ़ाई जाए जिससे बाजार समिति और सरकार के राजस्व मे बढ़ोतरी होगी। बहुत सारे व्यापारी यहाँ दुकान लेना चाहते हैं पर दुकान उपलब्ध नही होने से दुकानदार दुकान से वंचित है। इस पर सचिव ने बताया की 2015 मे ही कृषि बजार ने सरकार के पास ऐसा प्रस्ताव भेजा था की खाली पड़ी जमीन व्यापारियों को आवंटित की जाए। जिस पर व्यापारी खुद दुकान का निर्माण करे जिसके एवज मे पचास प्रतिशत, सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाए।
कांग्रेस के जिला व्यवसाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया ने कहा कि इन सारे मामले को लेकर बहुत जल्द एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख से मिलकर अपनी बातों को रखेगा।
प्रतिनिधिमंडल मे धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा, धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, व्यवसायी जीतेन्द्र अग्रवाल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *