कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बसंतराय उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक देने की मांग की

0

गोड्डा कार्यालय                 

जिला के बसंतराय प्रखंड अंतर्गत बसंतराय उप स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई वर्षों से एक भी चिकित्सक नहीं रहने के कारण वहां के मरीजों को घोर परेशानी के मद्देनजर आज कांग्रेस  के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी को इस समस्या के समाधान के लिए पत्र सौंपकर अबिलंब बसंतराय में दो चिकित्सक को बहाल कराने का आग्रह किया है। जिलाअध्यक्ष यादव ने बताया कि उनकी मांगों पर विधायक अंसारी ने  त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य मंत्री को इस समस्या का निदान करने के लिए पत्र लिखकर बसंतराय में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने की बात कही साथ ही विधायक ने सिविल सर्जन गोडडा को दूरभाष पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दो दिनों में चिकित्सकों को बसंतराय उप स्वास्थ्य केंद्र में  भेजने का निर्देश दिया। गौरतलब है की सत्तर हजार से भी अधिक आबादी वाला बसंतराय प्रखंड कई वर्षों से चिकित्सकों के बिना महरूम बना है फलतः प्रखंड के मरीजों को इलाज के लिए 40 किलोमीटर दूर गोड्डा सदर अस्पताल के लिए भागदौड़ करना पड़ता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *