कांग्रेस नेता पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने जिला चैंबर के पदाधिकारियों से मुलाकात की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद श्री अधीर रंजन चौधरी से आज बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में जिला चैम्बर के विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारियों ने आत्मीयता और गर्मजोशी के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी श्री अजय दुबे भी उपस्थित थे। अधीर रंजन चौधरी ने भी चेम्बर के सभी पदाधिकारियों का हृदय से स्वागत और आभार व्यक्त किया और अपने विचारों से उपस्थित सभी का दिल जीत लिया।
इस चर्चा के दौरान चैम्बर के पदाधिकारियों ने श्री चौधरी को धनबाद की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि धनबाद जो कभी अपने कोयला उद्योग और आर्थिक योगदान के लिए प्रमुखता रखता था आज विकास की दृष्टि से पिछड़ गया है। इस शहर में एयरपोर्ट और पर्याप्त ट्रेन सुविधाओं का अभाव है, जो व्यापार और पर्यटन को बाधित करता है।
श्री चौधरी ने कहा कि मैं यहां वोट मांगने नहीं आया हूँ, बल्कि आपके विकास के लिए आपका समर्थन और विश्वास चाहता हूँ। चाहे मेरा प्रत्याशी जीते या हारे, मैं आपके मुद्दों को प्रधानमंत्री और सम्बंधित मंत्रियों के सामने लेकर जाऊंगा। धनबाद जैसे प्रमुख शहर की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हर संभव प्रयास करेंगे ताकि धनबाद की समस्याओं का समाधान हो सके।
इस अवसर पर जिला चैंबर अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका, महासचिव श्री अजय नारायण लाल, बैंक मोड़ चैम्बर अध्यक्ष श्री प्रमोद गोयल, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ललित अग्रवाल, बैंक मोड़ चेंबर के कोषाध्यक्ष श्री संदीप मुखर्जी, पूर्व अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने धनबाद को विकास के मामले में पिछड़ने पर चिंता जताई और सभी व्यापारी एवं नागरिकों से अपने विवेक का प्रयोग करते हुए सही प्रत्याशी को चुनने का आग्रह किया, ताकि शहर का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। मंच का संचालन बैंक मोड़ चैंबर के सचिव लोकेश अग्रवाल ने किया।
इस मौके पर धनबाद मोटर डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, सचिव प्रेम गंगेसरिया, सर्वधर्म सामूहिक विवाह के एवं चिड़ागोड़ा चेंबर के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, बाजार समिति चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, सचिव गौरव गर्ग, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव धीरज दास, मटकुरिया चैम्बर के दिलीप सुभिकी, पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्रीकांत अग्रवाल, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के गोविन्द बरनवाल, डॉ अनिल कुमार, बैंक मोड़ चैम्बर के बजरंग अग्रवाल, पारथा सिन्हा, संजय सरावगी, रमनीत सिंह वालिया सहित कई अन्य उपस्थित थे।