कांग्रेस विधायक ने अधिवक्ताओं के लिए बजट में एक सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने की मांग की
गोड्डा कार्यालय
महागामा कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण कोष के रूप बजट में एक सौ करोड़ की राशि का प्रावधान किए जाने की मांग की है । विधायक श्रीमती सिंह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक पत्र देकर कहा है कि जिला अधिवक्ता संघ गोड्डा एवं अन्य जिले के अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा अधिवक्ताओं से संबंधित समस्या को दूर करने की मांग की गई है । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बीमारी कोरोना के कारण देश भर में करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं तथा लॉकडाउन के कारण अधिवक्ताओं के रोजगार पर भी व्यापक असर पड़ा है । उन्होंने मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में सभी अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए कम से कम पांच लाख का चिकित्सा बीमा कराने ,अधिवक्ताओं के आकस्मिक निधन पर कम से कम दस लाख रुपया उनके आश्रित को देने ,सभी जिला में अधिवक्ता संघ हेतु महिला एवं पुरुष शौचालय का निर्माण कराने ,अधिवक्ताओं के वाहन के लिये पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने ,नए अधिवक्ता को 3 वर्ष तक कम से कम 10 हजार रुपया प्रति माह तक प्रोत्साहन राशि के रूप में उपलब्ध कराने के अलावा जिला अधिवक्ता संघ को नए बार भवन के लिए फंड उपलब्ध कराने,और अधिवक्ताओं के कोटे से अपर लोक अभियोजक की नियुक्ति अबिलंब करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण कोष के रूप में बजट में एक सौ करोड़ रुपए प्रावधान किए जाने पर यथोचित कार्रवाई करने की मांग की है।