कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न मांगों को लेकर नगर आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

आज धनबाद जिला कांग्रेस व्यापर एवं उद्योग प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया के नेतृत्व में नगर आयुक्त श्री रवि राज से मुलाकात की।प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को गणेश जी कि मूर्ति दे कर नए साल की शुभकामना दी और बिना विघ्न उनके द्वारा शहर का विकास हो इसकी भी शुभकामना दी। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें धनबाद शहर को पचास एमएलडी से बढ़ा कर पैंसठ एमएलडी पानी सप्लाई के निर्णय लेने के लिए धन्यवाद दिया। उनका यह आदेश जनहित में सरहानीय एवं स्वागत योग्य निर्णय है।

व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया ने नगर आयुक्त को बताया कि शहर में जगह जगह पानी के लीकेज को भी बंद कराया जाय जिससे पानी सड़कों पर बर्बाद नहीं होगा सीधे लोगों के घरों में इस्तेमाल होगा। प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कुछ मांगें रखी जैसे पुराना बाजार टेलीफोन एक्सचेंज रोड में जहां कई जगह पाइप में लीकेज है जिससे सैकड़ों गैलन पानी रोज बर्बाद हो रहा है। सड़क पर पानी बहने से सड़क भी जहां तहां टूट रही है साथ ही धनबाद के दक्षिणी छोर के लोगों का एक मात्र मॉर्निंग वॉक का साधन यह सड़क होने से लोगों को मॉर्निग वॉक में भी असुविधा हो रही है। इसे अविलंब दुरुस्त कराने की अपील की है।

वार्ड नंबर 33 में अनुग्रह नगर धनसार स्थित पंचायत भवन जो की नगर निगम के अधीन आता है इसमें सरकारी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भी खुला हुआ है इसकी चहारदीवारी कुछ जगह पर ढह गई है साथ ही इसके दरवाजे भी गायब हो गए है जिससे इसके अंदर रखी सरकारी सम्पत्ति का कभी भी नुकसान हो सकता है। इस जगह को नगर निगम अपने बहुउदेशीय कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकती है। प्रतिनिधिमंडल ने वहां अटल मोहल्ला क्लिनिक खोलने की मांग की है जिससे वार्ड नंबर 31,32,33 के लोगों को फायदा होगा।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग से वर्षों पुराने मार्केट के दुकानदारों को मुक्त करने की मांग की है। अभी जिनका रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं है उनको डेढ़ गुना होल्डिंग टैक्स देना पड़ता है। वर्षों पुराने मार्केट में कहीं से भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाने की गुंजाइस नहीं है। इसलिए ऐसे दुकानदारों का सर्वे करवा कर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की बाध्यता को हटाने की मांग की।

प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने बताया कि नगर आयुक्त ने अपने अधीनस्त कर्मचारियों से दी गई मांगों के मामले में जानकारी मांगी तथा साथ ही सकारात्मक आश्वासन भी उन्होंने दिया।

प्रतिनिधिमण्डल में प्रकोष्ठ के महामंत्री जितेन्द्र अग्रवाल, मंत्री गौरव गर्ग एवं जिला महासचिव संजय जायसवाल भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *