काउंटिंग हाॅल में मोबाइल एवं खाने पीने के सामान पर पाबंदी रहेगी, उपायुक्त ने दिए निर्देश

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद: आगामी 4 जून को सुबह 6.30 बजे कृषि बाजार समिति में काउंटिंग एजेंट के सामने धनबाद, निरसा, सिंदरी, झरिया, बोकारो तथा चंदनकियारी के स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी। सुबह 8:00 बजे से काउंटिंग शुरू की जाएगी। काउंटिंग हाल में मोबाइल फोन, खाद्य पदार्थ ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ हुई बैठक में दी।

उन्होंने कहा कि काउंटिंग में धनबाद, निरसा, सिंदरी, झरिया तथा चंदनकियारी के लिए 20–20 तथा बोकारो के लिए 24 टेबल होंगे। एक आरओ टेबल रहेगा। पोस्टल बैलट की काउंटिंग 40 टेबल पर की जाएगी।
सभी अभ्यर्थी काउंटिंग एजेंट की सूची 1 जून की संध्या 5:00 बजे तक जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। जिसमें एजेंट कौन विधानसभा के किस टेबल पर रहेंगे का उल्लेख भी करना होगा।
2 जून को प्राप्त सूची के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा फोटो युक्त आइडेंटी कार्ड जारी किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलट के लिए पुराने समाहरणालय के ट्रेजरी में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। 4 जून को सुबह 6:00 बजे ट्रेजरी से काउंटिंग एजेंट के सामने मेजिस्ट्रेट, पुलिस फोर्स के साथ जीपीएस लगे वाहन में पोस्टल बैलेट कृषि बाजार समिति लाए जाएंगे। काउंटिंग के दौरान धनबाद, झरिया व निरसा के लिए काउंटिंग ऑब्जर्वर के. थवसीलन तथा सिंदरी, बोकारो व चंदनकियारी के लिए काउंटिंग ऑब्जर्वर डी.जे. वसावा मौजूद रहेंगे। वहीं हर काउंटिंग टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे। प्रत्येक राउंड की गिनती की इनकोर पर ऑनलाइन एंट्री की जाएगी।क
उपायुक्त ने काउंटिंग के दौरान भारतीय चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया।
बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, आरओ सेल के नोडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि नरेन्द्र त्रिवेदी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के अलावा अन्य उम्मीदवार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed