कार्मेल स्कूल पाॅलिटेकनीक रोड़ पर कैमरे लगाने को लेकर सीनियर एसपी को पत्र लिखकर ईमेल किया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद में कम उम्र के युवाओं द्वारा सड़क पर कानून का उल्लंघन करना एक फैशन हो गया है। लोगों में डर व्याप्त नहीं है। प्रशासन का डर उनमें नहीं नजर आता है। ऐसे में आपराधिक घटनाओं का बढ़ना लाजमी है। धनबाद में कल एक लड़की का अपहरण इस बात की पुष्टि करता है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में भय नहीं है। हालांकि प्रशासन के त्वरित कार्रवाई से लडकी पांच घंटे में बरामद हो गयी है पर धनबाद जैसे बड़े शहर में सड़कों पर सुरक्षा के और भी उपाय करने की जरूरत है। आज इसी संदर्भ में धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक सह उप आरक्षी महानिरीक्षक श्री असीम विक्रातं मिंज के नाम पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने शहर के वार्ड न. बीस के कार्मेल स्कूल-पाॅलिटेकनीक रोड में महत्वपूर्ण स्थान पर हाई रिजाॅलुसन कैमरा लगाने की मांग की है ताकि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के कारनामे उसमें रिकार्ड हो जाये। चूंकि उस रोड में ही धनबाद में लड़कियों के सबसे अच्छे स्कूलों में शामिल कार्मेल स्कूल है जहाँ लडकियो के आने जाने के वक्त अक्सर छेड़खानी की घटनाएं होती हैं। उस रोड में पांडरपाला,कतरास से भी छोटी एवं बड़ी गाडिय़ों का आवागमन होता है तथा वे काफी तेज गति से गाड़ी चलाते हैं जिससे अक्सर दुर्घटनाएं भी होती है। प्रशासन के तरफ से उन गाड़ी के चालकों को दंड देने का प्रावधान होना चाहिए।
उन्होंने इसकी प्रति धनबाद के नगर आयुक्त श्री सत्येन्द्र कुमार एवं स्थानीय वार्ड पार्षद श्री अशोक पाल को भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *