काली मेला मस्जिद के पास बना कंटेनमेंट जोन, लगाया गया कर्फ्यू

0

धनबाद नगर निगम के वार्ड 38 के काली मेला मस्जिद के पास कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद उपायुक्त श्री अमित कुमार के निर्देश पर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने लाल बंगला, डुंगरी, डी टाइप फ्लैट में पोजिटिव मरीज के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए काली मेला मस्जिद के पास कंटेनमेंट जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

कंटेनमेंट जोन : उत्तर में टाटा क्वाटर आर सी ब्लॉक, दक्षिण में टाटा क्वाटर, पूरब में रोड, पश्चिम कॉलोनी रोड।

बफर जोन : पूरब में टाटा क्वाटर, पश्चिम में टाटा क्वाटर, उत्तर में टाटा क्वाटर आर सी ब्लॉक, दक्षिण में टाटा क्वाटर।

कंटेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित स्थलों पर कर्फ्यू के दौरान कोई भी व्यक्तियों का जमवाड़ा पर पूर्णतः निषेध रहेगा। कोई भी व्यक्ति न भीड़ लगाएंगे और न ही किसी भीड़ का हिस्सा बनेंगे और न ही अपने घरों से निकलेंगे। कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम, साप्ताहिक हाट बाजार आदि की संपूर्ण गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बंद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *