किशोर कौशलेंद्र को प्रदेश मंत्री सह जिला प्रभारी बनाए जाने पर दी बधाई

0

गोडडा कार्यालय

डेमोक्रेसी डेवलपमेंट ट्रस्टष् संचालित मिशन मोदी अगेन पीएम अभियान के तहत ट्रस्ट समिति द्वारा  किशोर कौशलेंद्र को प्रदेश मंत्री सह प्रभारी गोड्डा बनाने पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव मेहता ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देते कहा कि किशोर कौशलेंद्र के नेतृत्व में श्रेष्ठ कार्यों का सृजन होगा एवं जिला के साथ.साथ प्रदेश व राष्ट्र की सेवा कर मिशन के लक्ष्य को पूरा करेंगे ताकि मिशन मोदी अगेन पीएम चरितार्थ होगा । बधाई देने वालों में भाजपा परिवार के अजय साह, गजाधर सिंह, मुरारी चौबे ,कृष्ण कन्हैया, दिलीप सिंह ,अमित सिंह ,संतोष कुमार, प्रबोध सोरेन, शिवेश वर्मा, रिंकी देवी, सुमन झा, पप्पू ठाकुर, देवेंद्र सिंह, संतोष सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। एक अन्य समाचार में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर  24 जुलाई से 26 जुलाई तक जिले के सभी उन्नीस मंडलों में वृक्षारोपण किया जायेगा। बताया गया कि प्रत्येक मंडल स्तर पर कम से कम एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।सूचना के मुताबिक पौधे सरकारी नर्सरी से उपलब्ध कराऐ जाऐंगे जिसमें फलदार पौधों के साथ साथ अन्य पौधे भी होंगे वहीं 26 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जिसे आकाशवाणी , दुरदर्शन, नमो ऐप्स एवं अन्य माध्यमों से सुना जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *