किसानों को अनुदानित दर पर सोलर पंप वितरण की प्रक्रिया तेज

0

गोडडा कार्यालय

उपायुक्त  भोर सिंह यादव ने आज यहाॅ जानकारी देते हुए बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा  कृषक ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान योजना अंतर्गत तीन सौ किसानों को अनुदानित दर पर सिंचाई कार्य हेतु सोलर पंप का वितरण एवं अधिष्ठापन कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में कुल 105 आवेदन प्राप्त किया गया है और शेष 195 इकाई के लिए आवेदन लिया जाना है। बताया कि जिले के कृषकों को इस योजना अंतर्गत व्यक्तिगत अथवा सामुदायिक स्तरपर विभिन्न क्षमता वाले सोलर पंपसेट उपलब्ध कराई जाएगी। बताया कि इस योजना के तहत 30 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा तथा शेष राशि राज्य सरकार एवं लाभुक द्वारा अंशदान के रूप में वहन किया जाना है।  कार्यालय अवधि में आवेदन अपने.अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed