कुमार मधुरेंद्र सिंह के विशेष पहल से स्कूलों के संचालन की समयावधि कम की गई
मनीष रंजन की रिपोर्ट लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों के संचालन के समय को कम करने की मांग धनबाद से भी जोर शोर से हो रही थी। झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष एवं लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने विशेष रूचि लेते हुए झारखंड के प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग श्री राजेश कुमार शर्मा से व्हाटस्एप्प पर अपने सुझाव दिए तथा टेलीफोनिक वार्ता कर भी अपने सुझाव विस्तार पूर्वक दिए जिससे प्रधान सचिव श्री राजेश कुमार ने सकारात्मक करने की बात कही। उन्होंने शिक्षा सत्र को जारी रखने की बात भी कही। समयावधि को कम करने की मांग को भी उन्होंने सकारात्मक करने का आश्वासन दिया विशेषकर छोटे बच्चों के समय को लेकर चर्चा हुई। आज झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री राजेश कुमार शर्मा ने समय परिवर्तन का आदेश जारी किया है जिसमें सभी सरकारी एवं निजी विधालयों को नये समय का पालन करने को कहा है।